मधुपुर. शहर के मदीना मोहल्ला स्थित ईदगाह के पास खड़ी बाइक की चोरी हो गयी. बताया गया कि एक जांच घर में कार्यरत कर्मी उमेश अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (जेएच10 बीएन- 6154) से मरीज का ब्लड सैंपल लेने अलाउद्दीन खान के घर पहुंचे थे. उन्होंने बाइक घर के सामने खड़ी कर दिया और ब्लड सैंपल लेने अंदर चला गया. जब कुछ ही देर बाद वापस लौटा तो देखा कि बाइक वहां से गायब है. इसके बाद उमेश ने तुरंत घटना की जानकारी मधुपुर थाना में दी. लोगों का कहना है कि मधुपुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी बाइक को बरामद नहीं कर पायी है. जिससे लोगों में असुरक्षा का माहौल बनते जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें