मधुपुर में रेलवे वाशिंग पिट जल्द होगा चालू

मधुपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट सपहा में बन रहा वाशिंग पिट का काम पूर्ण हो चुका है

By BALRAM | June 3, 2025 8:31 PM
feature

मधुपुर. रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट सपहा में बन रहा वाशिंग पिट का काम पूर्ण हो चुका है. जबकि कोचिंग कॉम्प्लेक्स का काम तेजी से चल रहा है. वाशिंग पिट का काम पूर्ण होने पर अब जल्द ही इसकी चालू होने की संभावना है. वाशिंग पिट चालू होने से मधुपुर समेत आसपास के नजदीकी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों की साफ-सफाई व रखरखाव संभव हो पायेगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स का काम भी 70 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है. हालांकि कोचिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पीसीसी सड़क समेत कई अन्य कार्य भी तेजी से चल रहा है. वाशिंग पिट में ट्रैक बिछाने के अलावा विद्युतीकरण व पाइप लाइन से पानी आपूर्ति करने जैसे कार्य भी पूर्ण हो चुका है. कार्यालय परिसर का भी काम पूर्ण हो गया है. बताते चले कि करीब 13 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट का निर्माण कार्य दो चरण में किया जा रहा है. पहले चरण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है. जबकि दूसरे चरण का अंतिम चरण में चल रहा है. ———– रेलवे वाशिंग पिट का निर्माण कार्य पूर्ण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version