मधुपुर. रेड क्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा का चुनाव रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुआ. कुल 454 मतदाताओं में से 367 मतदाताओं ने वोट डाला. 25 कार्यकारिणी पदों के लिए मतदान कराया गया, जिसमें कुल 49 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं, प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को मतदान के लिए अपील करते दिखे. भरी गर्मी में प्रत्याशी अपनी थकान और पसीने की परवाह किये बिना मतदाताओं से मिलकर समर्थन मांगते रहे. पालोजोरी व सारठ से भी दर्जनों लोग वाहनों में सवार होकर मतदान करने पहुंचे थे. महिलाओं ने चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभायी. चुनाव में काफी सरगर्मी देखने को मिला. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य महिला, पुरुष मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एसडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में 12 वर्षों के बाद भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा का चुनाव कराया गया. चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार पाण्डेय, बीडीओ अजय कुमार दास, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू चुनाव कर्मियों के साथ शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटे रहे. एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद की निगरानी में सुरक्षा बल भी तैनात रहे. चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच खासा उत्साह देखा गया. मतदान केंद्र पर सुरक्षा पारदर्शिता और शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा. मतदान के उपरांत मंत्री हफीजुल हसन ने कहा रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा का चुनाव को देखकर दूसरे जगह भी अब चुनाव होगा. कुछ लोगों को लगता था रेडक्रॉस शाखा पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था, यह सब अब समाप्त हो जायेगा. अच्छे कार्यकारिणी सदस्य जीतकर आयेंगे, एक अच्छी कमेटी बनाकर सेवा भावना से कार्य किया जायेगा. वहीं, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सेवा भावना रखने वाले लोगों को चुनकर कमेटी में लाना है ताकि समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए कमेटी काम कर सके. चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना कार्य प्रारंभ किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें