मधुश्रावणी पर्व में नवविवाहिताओं ने की मंगलागौरी की पूजा

नवविवाहिताओं का पर्व मधुश्रावणी शुरू

By LILANAND JHA | July 15, 2025 11:20 PM
an image

सारवां. प्रखंड क्षेत्र में मैथिल समुदाय में सावन के पंचमी तिथि को नवविवाहिताओं के लिए मधुश्रावणी पर्व का मंगलवार को शुभारंभ हो गया. 14 दिनों तक चलने वाली व्रत को नवविवाहिताओं द्वारा बिना नमक के नियम निष्ठा के साथ किया जायेगा व अपने पति की लंबी आयु की कामना की जायेगी. क्षेत्र के कुशमाहा, दानीपुर, लखोरिया, टीकोरायडीह, मड़वा, दासडीह, पहरीडीह आदि गांवों में मंगलवार को मधुश्रावणी व्रत का नवविवाहिताओं द्वारा शुभारंभ किया गया. मान्यता है कि मैथिल समुदाय के नवविवाहिताओं के द्वारा अमर सुहाग के लिए यह व्रत सावन माह में किया जाता है. मिथिला की परंपरा के अनुसार 14 दिन तक बिना नमक के मनाए जाने वाले इस व्रत में मैनी के पत्ते पर विभिन्न आकृतियां महादेव, माता गौरी, विषहरी, नाग देवता की पूजा की जाती है. इस अवसर पर मैना, पंचमी, विहूला, विषहरी, मंगला गौरी, पृथ्वी जन्म, समुद्र मंथन और माता सती की कथा व्रत के दौरान सुनाई जाती है. यह व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मिट्टी के बने गणेश, गौरी महादेव और विषहरी की प्रतिमा के समक्ष व्रत का समापन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version