मधुपुर. इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक ईद-उल-अजहा को खास माना जाता है. बकरीद पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों की साफ-सफाई की जा चुकी है. पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. ईद-उल-अजहा का नमाज विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में तय समय पर किया जायेगा. कई महत्वपूर्ण जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी. नमाज अदा करने के बाद लोग अपने घरों में कुर्बानी देंगे.
ईदगाह व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज का समय
हाजी गली अहले हदीस मस्जिद में 6:45 बजे
मदीना मोहल्ला ईदगाह में 7:00 बजे
चांदमारी मोहल्ला मस्जिद में 7:00 बजे
अहले सुन्नत नूरी मस्जिद कमर मंजिल रोड में 7:00
नवी बक्स रोड ईदगाह में 7:00 बजे
पथलचपटी मस्जिद में 7:00 बजे
नेबुआ बाद मस्जिद में 7:30बजे
बावन बीघा मस्जिद में 7:00 बजे
सिकटिया जगदीशपुर मस्जिद में 6:30 बजे
मारगोमुंडा पिपरा ईदगाह में 7:00 बजे
लालगढ़ ईदगाह में 8:30 बजे
अजमेरी मस्जिद सुगी पहाड़ी में 7:30 बजे
कानो मारनी ईदगाह में 7:15 बजे
राजा मस्जिद मुजाहिदपुर आस्ता में 7:00 बजे
———-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है