महाशिवरात्रि के दिन देवघर में उमड़ेंगे श्रद्धालु, जानें कैसे जलार्पण करेंगे बुजुर्ग, दिव्यांग और बच्चे
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है. ऐसे में बुजुर्ग, दिव्यांग और बच्चे कैसे करेंगे जलार्पण?
By Mithilesh Jha | February 19, 2025 10:02 PM
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इस दिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बुजुर्गों, दिव्यांगों, बच्चों और चलने-फिरने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए बाह्य अरघा की व्यवस्था की जायेगी. शिवरात्रि के दिन 600 रुपए में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का शीघ्रदर्शनम कर सकेंगे. ये बातें डीसी विशाल सागर ने महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि के दिन बाबा के दर्शन और जलार्पण में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए तैयारी पुख्ता करें.
महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक, प्वाइंट-टू-प्वाइंट की चर्चा
मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत, सफाई, पेयजल, बिजली की व्यवस्था करें
मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में छोटे एंबुलेंस और अग्निशामक वाहन के मूवमेंट की व्यवस्था रखें
महाशिवरात्रि के दिन पहले से तय रूटलाइन में निकलेगी शिव बारात
महाशिवरात्रि के दिन 600 रुपए रहेगी शीघ्रदर्शनम कूपन की कीमत
निर्धारित रूटलाइन से ही निकलेगी शिव बारात
बैठक में उन्होंने संबंधित विभाग के अफसरों से कहा कि बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्था को और भी बेहतर करें. मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में लाईटिंग की व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत है. डीसी ने अधिकारियों और मीटिंग में मौजूद प्रतिनिधियों से कहा कि शिव बारात इस बार और भी भव्य तरीके से और निर्धारित रूट पर निकाली जायेगी.
शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था को सुगम बनाने का निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था को और भी सुगम बनायें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा के लिए आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें. बाहर से आने वाले श्रद्धालु सुलभ जलार्पण और शिव बारात का अवलोकन कर सकें, इसके लिए सारी व्यवस्था को मजबूत करें.
इस बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसी हीरा कुमार, एसडीओ रवि कुमार, डीटीओ अमर जॉन आईंद, एसडीपीओ देवघर अशोक कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, पीएचइडी ईई, विद्युत विभाग के ईई, सरदार पंडा गुलाबानंद ओझा, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री निर्मल झा, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य एवं पंडा और तीर्थ पुरोहित समाज के सदस्य, प्रतिनिधि और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .