deoghar news : बच्चों ने लिया संकल्प, गड्ढे का पानी नहीं बनने देंगे जानलेवा

मलेरिया दिवस पर जसीडीह सीएचसी की ओर से शुक्रवार को मध्य विद्यालय जसीडीह में विद्यार्थियों के बीच मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

By NISHIDH MALVIYA | April 25, 2025 7:52 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : मलेरिया दिवस पर जसीडीह सीएचसी की ओर से शुक्रवार को मध्य विद्यालय जसीडीह में विद्यार्थियों के बीच मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका नेतृत्व सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी व जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने किया. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों को मलेरिया लक्षण, बचाव, उपचार आदि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने-अपने घर के आसपास गड्ढे में पानी जमा नहीं होने दें, यदि पानी जमा हो जाये तो उसे तुरंत निकासी कर दे या फिर उस पानी में डीजल व केरोसिन डाल दें. इससे मच्छरों का प्रकोप कम हो जायेगा. हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोये. सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनायें. इस दौरान सीएचसी प्रभारी ने सभी को शपथ दिलायी. साथ ही वीबीडी से संबंधित मलेरिया व फाइलेरिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मियों व सहियाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ पूजा राय, डॉ ज्योति राय, डॉ राहुल श्रीवास्तव, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी साहु, राजीव रंजन, आसिफ हुसैन, मुदस्सिर हासिम आदि उपस्थित थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version