Deoghar news : अलग- अलग दिनों में 12 ट्रेनें रद्द, दो के मार्ग बदले व दो को शॉर्ट टर्मिशन कर चलाने का निर्णय
गोरखपुर व गोरखपुर कैंट स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं के रूट में बदलाव किये गये हैं.
By Sanjeev Mishra | April 11, 2025 10:34 PM
संवाददाता, देवघर. कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के संबंध में गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशनों (3.5 किमी.) के बीच तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्वोत्तर रेलवे पर तीसरी लाइन पर 12 अप्रैल से तीन मई तक सीआरएस निरीक्षण के कारण अलग- अलग दिनों में चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. वहीं दो के मार्ग में परिवर्तन व दो को शॉर्ट टर्मिशन कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 15 अप्रैल से दो मई और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 15 अप्रैल से दो मई को दोनों दिशाओं में छपरा, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा, बाराबंकी जंक्शन के बजाय छपरा, औंरिहार, जौनपुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन के रास्ते चलाया जायेगा.
शॉर्ट टर्मिशन
18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 अप्रैल को भटनी जंक्शन पर ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जाएगा. भटनी जंक्शन-गोरखपुर जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी और 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अप्रैल को भटनी जंक्शन से ही संक्षिप्त रूप से चलाया जायेगा. गोरखपुर जंक्शन-भटनी जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .