संवाददाता, देवघर : आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन के बीच रविवार की दोपहर दो बजे से शाम 06:30 बजे तक साढ़े चार घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन में रेल कर्मियों ने रेलवे ट्रैक अनुरक्षण कार्य किया. इस कारण इस अवधि के दौरान डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इससे रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 63546 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर, 63509-10 बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान पैसेंजर रद्द रही. इसके साथ ही कई ट्रेनें विलंब से चली. इससे जसीडीह स्टेशन पर यात्री अपने-अपने ट्रेनों की प्रतीक्षा प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर के अन्य स्थानों पर बैठ कर करते दिखे. हालांकि ट्रेनों के रद्द व विलंब होने की जानकारी रेलवे द्वारा पूर्व में ही दी गयी थी. ब्लॉक के कारण 63564 जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर डेढ़ घंटे, 04092 नयी दिल्ली-हावड़ा समर स्पेशल ढाई घंटे, 08440 पटना-पुरी स्पेशल ढाई घंटे, 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस आधा घंटा व 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल आधा घंटा विलंब से चली. वहीं रविवार को 13006 पंजाब मेल दो घंटे व 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चली.
संबंधित खबर
और खबरें