पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलश यात्रा

दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन

By RAMAKANT MISHRA | July 9, 2025 11:17 PM
an image

सारठ बाजार. शांति कुंज हरिद्वार के गायत्री परिवार के तत्वावधान में रामजानकी मंदिर प्रांगण में बुधवार को पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसको लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 महिलाएं व कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ राम जानकी मंदिर परिसर से निकलकर सारठ बाजार का भ्रमण करते हुए ढीबी जोरिया पहुंचे. जहां पर गायत्री पीठ शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य स्वराज कुमार ने मुख्य यजमान प्रमोद सिंह सपत्नीक को विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाकर कलश में जल भरवाया. वहीं, कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना विश्व का कल्याण हो के जयघोष की. इससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य स्वराज एवं आलोक कुमार ने गायत्री पाठ कराते हुए गायत्री महिमा की जानकारी दी. इस दौरान कई लोगों ने दीक्षा प्राप्त कर गायत्री परिवार की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर जयकांत कुमार राय, महंत रामदास, मनोरंजन सिंह, प्रमोद मंडल, शिवशंकर मंडल, सहदेव मंडल, प्रदीप सिन्हा, रामदेव साह, भोपाल प्रसाद, परमेश्वर मंडल, मनोज सिंह, बिनोद सिंह, प्रह्लाद मंडल, कृष्णानंद मंडल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version