मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के बड़ा चरपा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव में अंधेरा पसर गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को दी. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मंत्री बिजली विभाग को अविलंब ट्रांसफार्मर लगाये जाने का निर्देश दिया. मंत्री की पहल पर गांव में बुधवार को ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ट्रांसफार्मर लगाये जाने से ग्रामीण जयनारायण मंडल, शंकर रवानी, अमन कुमार रवानी, कन्हैया कुमार रवानी, अमन कुमार यादव आदि ने मंत्री को आभार व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें