बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट को लेकर कर्मियों में आक्रोश

मारगोमुंडा थाना के पिपरा निवासी बिजली मिस्त्री के साथ पंदनियां में कुछ लोगों ने की थी मारपीट

By BALRAM | June 4, 2025 9:14 PM
feature

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी बिजली मिस्त्री बाबूराम व अलीमुद्दीन अंसारी के साथ पंदनियां में कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने से कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के विरोध में बुधवार को विद्युत कर्मी मारगोमुंडा थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे कर्मी मारगोमुंडा फीडर के 11हजार लाइन की मरम्मत सहायक विद्युत अभियंता के निर्देश पर कर रहे थे. जांच के क्रम में पता चला कि पंदनिया गांव में 11 हजार का जम्फर कटा हुआ है. पावर हाउस कानों से समय 12:05 बजे रात को शटडाउन लिया व तार जोड़ने के लिए खंभा पर चढ़ा था. इसी क्रम में पंदनियां के कुछ ग्रामीणों ने पोल से उतार कर दोनों के मोबाइल, पर्स, टॉर्च एवं पर्स में रखे छह हजार तीन सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया. हरवे हथियार, लाठी-डंडे से लैस होकर जान से मारने की नीयत से बेरहमी से मारा व बुरी तरह से घायल कर दिया. बिजली मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि इस कुकृत्य कार्य में पंदनियां गांव निवासी 14 नामजद समेत अज्ञात 40-45 आदि शामिल थे. बताया गया कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो दोनों की जान जा सकती थी. इधर, मामले को विद्युत सहायक अभियंता कर्मियों के साथ थाना पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाया व मामले की जांच करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस की सूझबूझ के कारण मामला शांत हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version