Deoghar News : कांग्रेसियों ने वीर सिदो-कान्हू व अन्य शहीदों को किया याद

सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में वीर सिदो-कान्हो सहित अन्य शहीदों को याद किया तथा सिदो-कान्हू की तस्वीर पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया.

By Sanjeet Mandal | June 30, 2025 9:56 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में वीर सिदो-कान्हो सहित अन्य शहीदों को याद किया तथा सिदो-कान्हू की तस्वीर पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया. मौके पर चांद, भैरव और फूलों-झानों के साथ अन्य शहीदों को भी नमन किया. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि संथाल अपनी संस्कृति, जमीन और अधिकारों की रक्षा करने के साथ ब्रिटिश शासन के खिलाफ के ही दिन हजारों आदिवासियों ने संगठित होकर सशस्त्र आंदोलन कर अपनी कुर्बानी दी थी. कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, अमित पांडेय, मकसूद आलम, गणेश दास, राकेश उर्फ गोपाल केशरी, रवि बर्मा, शैफ दानिश, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो बैलालुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को दिया गया मनोनयन पत्र जिला कांग्रेस कार्यालय में देवघर नगर कांग्रेस कमेटी के गठन बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि केसरी ने की. बतौर अतिथि जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने सभी को को नियुक्ति पत्र सौंपा. नगर अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष वारिश अंसारी, कुमार बाबा, महासचिव अजय कृष्ण भारती, राकेश जायसवाल, अंकुर केशरी, चंदन यादव, अनिल केशरी, अंकुश भारद्वाज, रवि सिंह, मिथिलेश तुरी और मुकेश कुमार हांसदा को पत्र दिया. अतिथियों ने कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन को सशक्त बनायें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version