Deoghar News : एम्स के पांच मंजिला हॉस्टल से गिरने वाले एमबीबीएस के छात्र की मौत, तीन सदस्यीय जांच टीम गठित

देवघर एम्स में गुरुवार की रात पांच मंजिला हॉस्टल से गिरने वाले एमबीबीएस सत्र-2023 के छात्र ध्रुव कुमार की मौत शनिवार को हो गयी. ध्रुव कुमार मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के रहने वाला था.

By AMARNATH PODDAR | July 12, 2025 8:30 PM
an image

संवाददाता, देवघर : देवघर एम्स में गुरुवार की रात पांच मंजिला हॉस्टल से गिरने वाले एमबीबीएस सत्र-2023 के छात्र ध्रुव कुमार की मौत शनिवार को हो गयी. ध्रुव कुमार मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के रहने वाला था. गुरुवार की रात आठ बजे एम्स कैंपस के पांच मंजिला हॉस्टल से ध्रुव कुमार गिर गया था, इससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया था. गंभीर अवस्था में ध्रुव को देवघर एम्स के ही इमरजेंसी में भर्ती किया गया. गिरने के बाद ध्रुव होश में भी था. एम्स के चिकित्सकों की देखरेख में आइसीयू वार्ड में ध्रुव का इलाज शुरू किया गया. बताया जाता है कि ध्रुव को गंभीर चोट लगी थी व शरीर के कई हिस्से की हड्डियां भी टूट गयी थी. ध्रुव के पेट में इंटरनल ब्लिडिंग हो रही थी. इस स्थिति में डॉक्टरों की टीम ने ध्रुव का ऑपरेशन भी किया था. ऑपरेशन के बाद ध्रुव होश में नहीं आया. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ध्रुव की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर एम्स के मेडिकल सुप्रीटेंडेट डॉ एसआर पात्रा सहित देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा व अन्य पुलिस बल पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने एम्स में ही ध्रुव के शव का पोस्टमार्टम किया. ध्रुव के मामा देवघर एम्स पहुंचे थे, जिन्हें शव को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि घटना के दिन ध्रुव तबीयत खराब रहने की बात कहकर क्लास से जल्दी निकल गया था व रात करीब आठ बजे ध्रुव हॉस्टल के पांच मंजिला भवन से नीचे गिरा पड़ा मिला. ध्रुव की मौत से एम्स कैंपस में मातम छाया हुआ है. ध्रुव की मौत के मामले में एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने आंतरिक जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी बनायी है. जांच टीम में डॉक्टर सहित एडमिनिस्ट्रेशन के पदाधिकारी हैं. जांच टीम को जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

– डॉ सौरभ वार्ष्णेय, निदेशक, देवघर एम्स

हाइलाइट्स

व्यक्तिगत कारणों से परेशान था छात्र : निदेशक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version