सारवां. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री शिशु जननी कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए चिकित्सा प्रभारी डॉ ब्रजकिशोर सिन्हा की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में क्षेत्र के विभिन्न क्लस्टरों से सहिया द्वारा लाए गए गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. प्रभारी के साथ डाॅ अभय कुमार, डाॅ जैकी शेखर द्वारा उनलोगों की बीपी, शुगर व ब्लड की जांच की गयी. मौके पर शिविर में आए गर्भवती माताओं को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार लेने के साथ खानपान में विशेष ध्यान देने और प्रत्येक माह ब्लड की जांच करने को कहा गया. मौके पर कहा की इस बात का ध्यान रखें की आपके शरीर में ब्लड की मात्रा 10 ग्राम से ऊपर हो. इस अवसर पर उन लोगों के बीच कैल्शियम और आयरन की गोली के साथ विटामिन की दवा का वितरण किया गया. प्रभारी ने जानकारी देते बताया शिविर में 150 गर्भवती माताओं की एएनसी जांच की गयी. मौके पर बीडीएम प्रशांत कुमार, लिपिक मोना कुमारी, मलेरिया निरीक्षक मनोज कुमार पांडे, स्वास्थ्य कर्मी प्रभाकर पत्रलेख, मुन्ना सिंह के साथ यह एएनएम और सीएचसी के अन्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें