संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और सटीक निगरानी के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर अस्पताल के सभागार में रेज टूल आधारित बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसीएमओ डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से रेज टूल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन कर आगामी एक्शन प्लान तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में रेज टूल के प्रयोग से स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं की स्थिति का आकलन, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सुधार की दिशा में ठोस पहल करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इस अवसर पर डॉ शर्मा ने कहा कि रेज टूल के माध्यम से न सिर्फ स्वास्थ्य योजनाओं की निगरानी सटीक होगी, बल्कि इससे सेवाओं की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में सामूहिक प्रयासों की अहम भूमिका है. मौके पर डीएस डॉ प्रभात रंजन, डीपीसी प्रवीण सिंह, डॉ शरद कुमार, डॉ शब्दकांत मिश्रा, डॉ पुष्पा, राजीव रंजन, पीएसआइ इंडिया से राज्य प्रतिनिधि सुनील कुमार व जिला प्रतिनिधि प्रशांत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. हाइलाइट्स सदर अस्पताल में हुई बैठक .
संबंधित खबर
और खबरें