सारवां : 49930 लोगों के बलगम की जांच का निर्देश

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीएचसी में हुई बैठक

By LILANAND JHA | July 11, 2025 7:09 PM
an image

सारवां. प्रखंड सीएचसी में शुक्रवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिन्हा की देखरेख में सारवां सोनारायठाढ़ी की सहिया साथियों की एक बैठक हुई. बैठक में डाॅ देवानंद तिवारी, डाॅ सुबोध कुमार वर्मा ने टीबी 100 दिन सर्वे कार्यक्रम के तहत 49930 लोगों के बलगम जांच करने का निर्देश दिया. वहीं, सर्वे, प्रपत्र, बैनर, चौक आदि का वितरण किया गया. कहा कि जांच के क्रम में घर में दीवार लेखन अवश्य करें, जिससे पता चल सके की कौन बीमारी से पीड़ित है. वहीं, वेक्टर जनित मच्छरों से फैलने वाले रोग फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. वहीं, सहिया और सहिया साथियों के साथ आभा कार्ड निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. कहा कि प्रत्येक सहिया एक दिन में दो आभा कार्ड और सहिया साथी 15 आभा कार्ड बनायें. वहीं, सहिया साथियों ने अपनी परेशानी को रखा. कहा कि लोग आधार कार्ड का ओटीपी देना नहीं चाहते हैं. मौके पर एसटीएलएस निरंजन कुमार, बीडीएम प्रशांत कुमार, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, टीबी के अंकित भारद्वाज, बीटीटी राजन हजरा, सुमन झा, ब्रह्मदेव वर्मा, लक्ष्मी, शांति, नरीता, मीना, संजू, सुनीता, बेबी, बबीता, आराधना, इंदू प्रभा, मुंद्रिका, नीलम, रंजू, संजू, मतीजन समेत सहिया साथी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version