अंडरपास या रेल समपार फाटक निर्माण की मांग की

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के सबैजोर गांव में हुई मीटिंग

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:20 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के सबैजोर गांव में शनिवार को जिला परिषद सदस्य फारूक अंसारी की अध्यक्षता में ग्राम विकास संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि मधुपुर-गिरिडीह मुख्य रेलवे लाइन पर रेलवे बायपास लाइन का कार्य हो रहा है. इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बताया गया कि इस कार्य से हजारों ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं. बैठक में ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से समपार फाटक व भूतल रास्ता कराया जाये. बैठक में कई अन्य प्रस्ताव लिया गया. बताया कि पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हावड़ा व आसनसोल मंडल के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर सदरे आलम, मोहन यादव, प्रदीप रवानी, परवेज अंसारी, मो. कासीम अली, जहांगीर आलम, इसराइल अंसारी, मो. जुबैर आलम आदि मौजूद थे. ——————– ग्राम विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने की बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version