चितरा. चितरा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों व कोलियरी की समस्याओं को लेकर शनिवार को आरसीएमएस ने कोलियरी प्रबंधन के साथ बैठक की, जिसमें 10 मार्च को गेट मीटिंग के दौरान कोलियरी, मजदूर व विस्थापित हित में प्रबंधन को सौंपी गयी 21 सूत्री मांगों पर बिंदुवार वार्ता की गयी. इस संबंध में मजदूर नेता नवल ने बताया कि सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद ने क्रियान्वयन का भरोसा दिया है. वहीं, सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई. मौके पर प्रबंधन पक्ष से महाप्रबंधक और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस प्रधान शामिल हुए, जबकि यूनियन पक्ष से नवल राय, भूदेव चंद्र महतो, रघुनंदन सिंह, युगल यादव, सदानंद पोद्दार, वाशिम अंसारी,पूरन सिंह मेलर, गणेश मंडल, चंद्र किशोर सिंह, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें