संवाददाता, देवघर : आइएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बाघमारा की बंदोबस्ती होने तक देवघर नगर निगम प्रशासन अस्थायी तौर पर व्यवस्था का संचालन करेगी. स्थायी तौर पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया सावन मेला 2025 के बाद होने की संभावना है. सोमवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक भी हुई. इसमें आइएसबीटी के समुचित तरीके से संचालन व देखभाल को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि जबतक आइएसबीटी की बंदोबस्ती नहीं हो जाती है, तबतक नगर निगम अपने स्तर से अस्थायी तौर पर लोगों की भर्ती कर व्यवस्था व संचालन में उन्हें लगायेगी. प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के लिए पहल का अनुरोध किया जायेगा. मीना बाजार पुराना मीना बाजार बस स्टैंड के संचालनकर्ता, जिन्हें चालू वित्तीय वर्ष में बंदोबस्त किया गया है, उनसे भी अस्थायी तौर पर आइएसबीटी संचालन पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
आइएसबीटी से बसों के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारण का आदेश जारी
आइएसबीटी, बाघमारा से 10 अप्रैल से शुरू होने वाले बसों के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. नगर आयुक्त सहित जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) देवघर के द्वारा इस संबंध में संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है. संयुक्त आदेश के तहत आइएसबीटी से यात्री बस रांची, हजारीबाग व गिरिडीह के लिए निर्धारित मार्ग रांगा मोड़, बैजनाथपुर मोड़, शहीद आश्रम रोड, कुंडा, कोरियासा मोड़ होते हुए भिरखीबाद की ओर जायेगी. रांची, हजारीबाग व गिरिडीह से आने वाली बसें भिरखीबाद, रोहिणी, आरोग्य भवन, जसीडीह बस स्टैंड, कालीपुर चौक, देवपुरा होते हुए आइएसबीटी बाघमारा जायेगी. आइएसबीटी से सारवां व सारठ की ओर जाने वाली बसें रांगा मोड़, बैजनाथपुर मोड़, शहीद आश्रम रोड, कुंडा होते हुए जायेगी. आइएसबीटी से दुमका, बासुकिनाथ, भागलपुर व गोड्डा जाने वाली बसें रांगा मोड़, बैजनाथपुर मोड़, चोपा मोड़ होते हुए जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है