Deoghar News : ब्लॉक स्तर पर संगठन को धारदार बनाने की जरूरत : जावेद

सत्र 2025-28 के सांगठनिक चुनाव के लिए देवघर जिला राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ फनीभूषण यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांगठनिक चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अख्तर, एडीआरओ शत्रुघ्न यादव व देवघर विधायक सुरेश पासवान मौजूद थे.

By Sanjeet Mandal | May 27, 2025 8:47 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : वायोरे इन के सभागार में मंगलवार को सत्र 2025-28 के सांगठनिक चुनाव के लिए देवघर जिला राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ फनीभूषण यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सांगठनिक चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अख्तर, एडीआरओ शत्रुघ्न यादव व देवघर विधायक सुरेश पासवान मौजूद थे. उन्होंने सभी प्रखंडों में मनोनीत बीआरओ/एबीआरओ के साथ मंथन किया तथा चुनाव को समय पर कराने पर विमर्श किया. विधायक ने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर जिला तक योग्य और कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में तरजीह मिलेगी, क्योंकि संगठन जितना सशक्त जितना मजबूत होगा, पार्टी उतना ही मजबूत होगा. कोई कार्यकर्ता मायूस नहीं हो, संगठन की मजबूती के लिए काम करें. कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ है. इसलिए पद मिले या नहीं मिले, संगठन में को सशक्त बनाने में जुटें. दोनों पर्यवेक्षकों ने कहा कि सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में संगठन का चुनाव हो. ब्लॉक स्तर पर संगठन को धारदार बनाने की जरूरत, सशक्त संगठन बने. इसके लिए सबके सहयोग की जरूरत है. बैठक में राजद वरिष्ठ नेता भूतनाथ यादव, अजय यादव, रंजीत यादव, प्रमोद यादव, देवनंदन झा, अरुण यादव, सुनील महथा, लालमोहन मांझी, पप्पू खान, नुन देव यादव, जयंत पटेल, सिकंदर यादव, उदित नारायण यादव, दिवाकर महथा, प्रकाश महथा, फरीद अंसारी, रामदेव यादव, सुमन देव, दीपनारायण यादव, अरविंद सिंह यादव, प्रेम प्रकाश यादव, कलीम अंसारी, संजय मंडल, मो हैदर खान, ममता मिश्रा, रीता देवी, मो जमीर अंसारी, राजेंद्र उर्फ पिंटू यादव, नवीन देव यादव, सुबोध राय, बलदेव पुजहर, शाहिद खान, विजय यादव आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स देवघर जिला राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर बैठक योग्य और कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में मिलेगी तरजीह : सुरेश पासवान

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version