कर्मियों को एनसीडी स्क्रीनिंग व ऑनलाइन डाटा एंट्री का निर्देश

एनसीडी स्क्रीनिंग को लेकर अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

By UDAY KANT SINGH | April 23, 2025 10:57 PM
an image

पालोजोरी. एनसीडी स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप से संबंधित डाटा का ऑनलाइन एंट्री को लेकर बुधवार को सीएचसी सभागार में स्टेट एनसीडी कंसल्टेंट डॉ देवजीत सरकार, डब्लूएचओ एवं जिला एनसीडी कोषांग अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से एनसीडी स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप का स्टेटस एवं मॉनिटरिंग को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान एनसीडी स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप का ऑनलाइन एंट्री को बेहतर करने एवं वित्तीय वर्ष 2025 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति पर चर्चा हुई. एनसीडी से संबंधित स्क्रीनिंग प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीएचसी में किया जाना है. एनसीडी स्क्रीनिंग के लिए सभी को लक्ष्य दिया गया है. उक्त लक्ष्य को प्रखंड वार जनसंख्या के आधार पर, वार्षिक, मासिक पर विभाजित किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर एनसीडी क्लिनिक व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी सीएचओ, सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने स्तर से भागीदारी सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का पॉपुलेशन बेस्ड एवं ऑपोरट्युनिस्टिक स्क्रीनिंग बढ़े इसका ख्याल रखें. मौके पर एफएलसी के रवि कुमार सिन्हा, डीपीए के रवि चंद्र मुर्मू, एनसीडी कोषांग देवघर के डीईओ अभिषेक कुमार लाल, बीडीएम आशुतोष कुमार, बीएएम प्रवीण कुमार सिन्हा, सीएचओ सुजंती कुमारी, स्नेहा कुमारी, सावित्री तिग्गा, अर्पणा कुजूर, एएनएम बबिता कुमारी, मुन्नी कुमारी आदि मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version