संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर और रांची के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन मेला के दौरान बाबाधाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देगी. रेल प्रशासन के अनुसार, 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 11 अगस्त तक हर शनिवार और सोमवार को कुल 10 ट्रिप में चलेगी. ट्रेन रात 11 बजे रांची से खुलकर अगले दिन दोपहर एक बजे भागलपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं, 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त तक हर रविवार और मंगलवार को कुल 10 ट्रिप में चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 1:50 बजे भागलपुर से खुलकर अगले दिन सुबह 5:45 बजे रांची पहुंचेगी. रास्ते में यह बाराहाट, बांका, देवघर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन की बुकिंग पीआरएस काउंटर और इंटरनेट के माध्यम से की जा सकती है. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की सुविधा रहेगी. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार 08610 रांची-भागलपुर ट्रेन प्रत्येक बुधवार को और 08609 भागलपुर-रांची ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को नहीं चलेगी. इन दिनों की सेवाएं रद्द मानी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें