होमगार्ड संघ के सदस्यों ने की स्थायीकरण की मांग

मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास में होमगार्ड एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने मंत्री को पुष्पगुछ देकर स्वागत किया

By BALRAM | March 31, 2025 10:27 PM
an image

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास में होमगार्ड एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने मंत्री को पुष्पगुछ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर होमगार्ड एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने मंत्री से मिलकर होमगार्ड के उत्थान, स्थायीकरण व अन्य सुविधा मुहैया किये जाने को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही घायल होमगार्ड जीतू हेंब्रम के समुचित इलाज करवाने के लिए मंत्री से कहा, जिसमें मंत्री ने रांची रिम्स निर्देशक से दूरभाष से बात कर आवश्यकता अनुसार इलाज करवाने का निर्देश दिया. वहीं, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के रामयश रोड स्थित आवास में होमगार्ड एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने मिलकर अपनी मांगों को रखा. मौके पर गृहरक्षक वाहिनी लोक सेवक संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकेश कुमार यादव, प्रदेश सचिव वरुण कुमार, जिला होमगार्ड संघ के मनोज कुमार दास, नरेश मंडल, विजय यादव, विक्रम सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version