Deoghar News : स्वदेशी अपनाने व विदेशी के बहिष्कार का दिया गया संदेश

स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने तथा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से देश के स्थानीय व्यापार को हो रहे नुकसान के खिलाफ रविवार को स्वदेशी जागरण मंच ने जनजागरुकता रैली निकाली.

By Sanjeev Mishra | June 15, 2025 7:49 PM
an image

संवाददाता, देवघर : स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने तथा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से देश के स्थानीय व्यापार को हो रहे नुकसान के खिलाफ रविवार को स्वदेशी जागरण मंच ने जनजागरुकता रैली निकाली. यह रैली स्थानीय कुंवर सिंह चौक से प्रारंभ होकर टावर चौक तक गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. रैली का उद्देश्य देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी के लिए प्रेरित करना तथा विदेशी ऑनलाइन कंपनियों से हो रहे आर्थिक नुकसान के प्रति समाज को जागरूक करना था. रैली को सफल बनाने में जिला पूर्णकालिक अमर कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक जीवेश सिंह, जिला सह-संयोजक महेश दुबे, रंजीत कुमार झा, विभाग महिला प्रमुख आशा कुमारी झा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक गौरी शंकर शर्मा, विक्रम सिंह, संजय देव, सुनील गुप्ता, प्रभाष गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, बबलू मित्रा, सुधांशु पांडे, दरवेश पांडे, अनंत पांडे समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा. हाइलाइट्स स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली रैली विदेशी ई-कॉमर्स के खिलाफ समाज को किया गया जागरूक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version