माइक्रोफाइलेरिया के प्रसरण दर को लेकर किया गया रक्तपट संग्रह

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के वीबीडी टीम द्वारा माइक्रोफाइलेरिया के प्रसरण दर की जांच को

By BALRAM | April 12, 2025 8:27 PM
an image

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के वीबीडी टीम द्वारा माइक्रोफाइलेरिया के प्रसरण दर जांच को लेकर रात्रि रक्तपट संग्रह सह जागरुकता अभियान विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है. इस दौरान कुर्मीडीह, साप्तर, कुमारटोली भेड़वा, राजदाहा, मिसरना, महुवाडाबर व गुनियासोल में रक्तपट संग्रह किया गया. गाइडलाइंस अनुरूप जांच में पुनः घनात्मक परिणाम आने वाले सभी मरीजों को पूर्ण कोर्स दवाई सेवन कराया गया. बताया जाता है कि वर्ष 2021-24 तक में किये गये रात्रि रक्तपट संग्रह में घनात्मक मरीज पाये गये सभी मरीजों का पुनः जांच किया जा रहा है. चयनित गांव में जन जागरुकता करते हुए फाइलेरिया बीमारी, बचाव तथा उपचार संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरुक किया गया कि मच्छर के संपर्क से बचें, सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें, अपने आसपास गंदगी व जल जमाव नहीं होनें दें, घर के कूलर, फूलदानी आदि को सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाते हुए पानी अवश्य हटा दें ताकि मच्छर को पनपने से रोक जा सके. चूंकि फाइलेरिया संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है. मौके पर एमटीएस तपन कुमार, एलटी वरुण कुमार, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, बिनोद कुमार दास, संजीव कुमार, मो. तनवीर आलम, सहिया साथी अन्नू देवी, पुष्पा देवी, गुड़िया देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version