चितरा: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोयला उत्पादन हुआ प्रभावित

चितरा में खनन कार्यों पर भी असर पड़ा है

By SANJAY KUMAR RANA | August 3, 2025 10:59 PM
an image

चितरा. एसपी माइंस कोलियरी प्रक्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. खनन कार्यों पर भी असर पड़ा है. वहीं, कोलियरी की कई सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी हे. इससे मजदूरों व स्थानीय निवासियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई जगहों पर खनन क्षेत्र में पानी भरने से कोयला उत्पादन अस्थायी रूप से बाधित हो गया है. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कुछ इकाइयों में काम रोक दिया गया है. लोगों का कहना है कि बारिश ने जहां खेती योग्य जमीन को संजीवनी दी है, वहीं कोलियरी में खनन से जुड़ी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है. वहीं कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और जलनिकासी की व्यवस्था को चुस्त किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द कामकाज सामान्य हो सके. कोलियरी के स्वास्थ्य विभाग ने भी बारिश के बाद फैलने वाली बीमारियों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जिससे संक्रमित बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है. वहीं, कोलियरी प्रबंधन और लोगों के लिए कुछ नई चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं. जरूरत है कि इनसे निबटने के लिए ठोस और त्वरित कदम उठाए जाएं, जिससे विकास की रफ्तार थमे नहीं और आम जनजीवन भी सुचारु बना रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version