जरमुंडी विधानसभा में इस बार खिलाना है कमल, इसके लिए सभी हो जायें तैयार : केंद्रीय मंत्री

मुजफ्फरपुर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी ने सोनारायाठाढ़ी के अमजोरा गांव में भाजपा कार्यकर्ता के साथ संवाद किया. उन्होंने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:32 PM
an image

सोनारायठाढ़ी. मुजफ्फरपुर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के अमजोरा गांव में प्रखंड महामंत्री मुन्ना सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जरमुंडी विधानसभा में कुछ ही वोट के अंतर से पीछे रह जा रहे हैं. इसका मुख्य कारण हम लोग ही हैं. इस बार एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में कार्य करना है, ताकि विपक्ष को अच्छे अंतर से मात दे सकें.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरा विश्व में बज रहा है. माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम लल्ला का मंदिर का निर्माण हुवा, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी. मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह, समाज सेवी टिकेश्वर यादव, इंद्र नारायण हजारी, रामनारायण राय, प्रखंड महामंत्री मुन्ना सिंह, आदित्य सिंह, सुबोध सिंह, विक्रम राय, भीम चौधरी, भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह, विभीषण राय, संजय पांडे, आशीष यादव, सहनवाज अंसारी, पप्पू पांडे, हीरालाल राणा, शंकर राणा, समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version