Deoghar news ; 4.66 करोड़ की लागत से बनने वाली पांच सड़कों के लिए मंत्री हफाजुल ने किया शिलान्यास

मधुपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पांच सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. प्रदेश के जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने इसके लिए शिलान्यास किया.

By BALRAM | April 3, 2025 9:04 PM
an image

मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को शहर के अलग-अलग वार्डों में बनने वाली सड़कों के लिए शिलान्यास किया. चांदवारी मोहल्ला स्थित भीमराव अंबेडकर चौक के निकट आयोजित कार्यक्रम में 4.66 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली पांच पिच रोड के लिए मंत्री ने समर्थकों की उपस्थिति में शिलान्यास किया. सभी सड़कों का निर्माण नगर विकास विभाग के माध्यम से नगर परिषद द्वारा कराया जायेगा.

मधुपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सड़कों का होगा निर्माण

मिली जानकारी के अनुसार चांदवारी मार्बल हाउस से भेड़वा नावाडीह सीमा तक एक करोड़ 52 लाख 99 हजार 700 रुपये की लागत से सड़क व गार्डवाल का निर्माण होगा. सेठबिल्ला मेन रोड से दुबे बाबा मंदिर तक 51 लाख 37 हजार 600 रुपये की लागत से पिच रोड का निर्माण कार्य. पनाहकोला बीआइसी फैक्ट्री के सामने चाय दुकान से अंतिम छोर तक 26 लाख 83 हजार 900 रुपये की लागत से पिच रोड का निर्माण कार्य, कार्मेल स्कूल से तिलैयाटांड़ वार्ड विकास केंद्र तक 84 लाख दो हजार 300 रुपये की लागत से बनने वाले पिच रोड व वार्ड नंबर 14 कमर मंजिल रोड ताज के घर से नंदा यादव के घर तक एक करोड़ 50 लाख 19 हजार 400 रुपये की लागत से बनने वाली कालीकृत सड़क के लिए आधारशिला रखी गयी. मौके पर मंत्री ने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक स्थल से सड़क का शिलान्यास वे कर रहे है, जहां संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की मधुपुर में पहली प्रतिमा की स्थापना उनके पिता और दिवंगत पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने की थी.

जल्द ही 35 अन्य कालीकृत सड़क का भी कराया जायेगा निर्माण : मंत्री

मंत्री ने बताया कि जब वह नगर विकास मंत्री थे, उस कालखंड में मधुपुर शहरी क्षेत्र के सड़क व नाली निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये का आवंटन कराया था, जिसका शिलान्यास कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 35 अन्य कालीकृत सड़क का भी निर्माण शहरी क्षेत्र में कराया जायेगा. इसकी भी स्वीकृति विभागीय स्तर से मिल चुकी है, साथ ही नगर विकास विभाग से 15 करोड़ रुपये की लागत से शहरी क्षेत्र में मिनी मास्ट लाइट, हाइमास्ट लाइट व स्ट्रीट सोलर लाइट लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, रामू आनंद, सहायक अभियंता कृपा शंकर, कनीय अभियंता दिलीप कुमार, संवेदक विनोद कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन, झामुमो पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, मोहम्मद श्याम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version