पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें

Shravani Mela 2025: पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने शुक्रवार को देवघर में चल रही श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. मंत्री ने कावंरिया पथ और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है.

By Rupali Das | June 14, 2025 11:05 AM
an image

Shravani Mela 2025: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को देवघर विधायक सुरेश पासवान के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कांवरिया पथ रूट लाइन, बाघमारा स्थित आइएसबीटी, कोठिया स्थित टेंट सिटी, वाहन पड़ाव स्थल, सरसा व परित्राण पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

पर्यटन मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान मंत्री सुदिव्य ने श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय व बेरिकेड्स व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ का पैदल निरीक्षण कर पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, रंगरोगन, शेड आदि का जायजा लिया. पर्यटन मंत्री ने पांच जुलाई तक श्रावणी मेला की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कांवरिया पथ को समतल करें

मंत्री सुदिव्य सोनू ने निरीक्षण के समय कांवरिया पथ में कई जगह गड्ढे पाये व कलवर्ट जर्जर पाया गया. उन्हें कांवरिया पथ के बीच में बिजली के पोल भी मिले. इस पर मंत्री ने इसे पूरी तरह से समतल कर गंगा की मिट्टी डालने के साथ-साथ कलवर्ट को दुरुस्त करने व बिजली पोल को किनारे शिफ्ट करने का निर्देश दिया.

दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड बनाने की योजना

इसके अलावा पर्यटन मंत्री ने खिजुरिया गेट, दर्शनियां मोड़ व क्यू कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. मंत्री ने टेंट सिटी व क्यू कॉम्प्लेक्स के समीप स्थायी रूप से शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्देश दिया है. इस मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी थे.

इसे भी पढ़ें भीषण गर्मी के बीच Good News, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, झारखंड में Monsoon की एंट्री पर IMD का बड़ा अपडेट

अस्पताल में श्रद्धालुओं के लिए 25 बेड रहेंगे आरक्षित

इधर, देवघर सदर अस्पताल में भी श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने सभी वार्ड प्रभारी व चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेले के दौरान अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में श्रद्धालुओं के इलाज के लिए विशेष रूप से 25 बेड आरक्षित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें

RMC: रांची में पार्किंग एजेंसियों की मनमानी पर लगाम, नगर निगम ने जारी किये सख्त निर्देश

श्रावणी मेला में स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे, सुल्तानगंज में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version