वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के झौसागढ़ी बिलैया माई गली में शुक्रवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने 18 वर्षीय युवक अभिजीत कुमार ठाकुर को सरेआम गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल अभिजीत की रीढ़ में गोली फंसी है और फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना ऐसे समय में हुई, जब श्रावणी मेले को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती है. इस वारदात ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1:15 बजे की है. तीन बदमाश एक लाल-सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर झौसागढ़ी स्कूल की दिशा से बिलैया माई गली पहुंचे. स्कूटी पर पीछे बैठे दो युवक गले में गमछा लपेटे हुए थे. उन्होंने रिखिया थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी रामपुर निवासी अभिजीत कुमार ठाकुर को रोका और उससे झंझट करने लगे. अभिजीत उस समय बाइक से अपनी दुकान का सामान लाने बाजार जा रहा था. विवाद के दौरान बदमाशों ने पहले उसे दो थप्पड़ मारे और उसकी बाइक को लात से मारकर एक चक्का नाले में गिरा दिया. इसी बीच वहीं ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने बदमाशों से कहा कि आगे जाकर झंझट करो, लेकिन बदमाश नहीं रुके. देखते ही देखते एक युवक ने पीछे से पिस्टल निकालकर अभिजीत की कमर में सटा कर गोली चला दी. गोली लगते ही अभिजीत वहीं गिर पड़ा और बदमाश स्कूटी लेकर दु:खी साह लेन की ओर भाग निकले. वहीं स्कूटी लेकर खड़ा तीसरा बदमाश पैदल ही दूसरी दिशा में फरार हो गया. गोली की आवाज और अफरा-तफरी की सूचना पर नगर थाना गश्ती दल तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल अभिजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां सर्जन डॉ रवि कुमार एवं ऑर्थोपेडिक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. एक्स-रे एवं सिटी स्कैन में पता चला कि गोली अभिजीत की रीढ़ की हड्डी के पास फंसी है, जिससे उसके दोनों पैर भी काम नहीं कर रहे हैं. डॉक्टरों ने तत्काल गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो दिन पूर्व अभिजीत के छोटे भाई से कुछ युवकों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी थी. इसके अलावा अभिजीत ने श्रावणी मेला क्षेत्र शिवगंगा के पास चाय और नाश्ते की दुकान खोली है. वहीं से रंगदारी मांगने और मना करने पर हमले की आशंका जतायी जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और प्रारंभिक तौर पर हमलावरों की पहचान हो गयी है. हालांकि इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और छानबीन में जुटे. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां यातायात नियंत्रण के लिए दो होमगार्ड की भी ड्यूटी है. पुलिस अधिकारियों ने उनसे भी पूछताछ की है. पुलिस फिलहाल हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. इस घटना ने देवघर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं. खासकर जब शहर में मेला को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और फिर भी बदमाश इस कदर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. घटना के बाद से आसपास मुहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. हाइलाइट्स नगर थाना क्षेत्र के झौसागढ़ी बिलैया माई गली ध्रुव दुकान के समीप की घटना तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को ओवरटेक कर झंझट किया व मारी कमर में गोली महिला पुलिसकर्मी के सामने हुई वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल दो दिन पूर्व मोबाइल छिनतई को लेकर हुआ था विवाद, रंगदारी मांगने की आशंका घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सहित नगर थाने की पुलिस पहुंची जांच में -प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने घायल को किया रेफर
संबंधित खबर
और खबरें