Deoghar news : विधायक व डीसी ने बाबा साहेब की प्रतिमा का किया अनावरण, युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित

देवघर के मोहनपुर स्थित तुम्बावेल गांव में विधायक सुरेश पासवान व डीसी विशाल सागर न्यू आंबेडकर युवा ग्रुप द्धारा स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया.

By Shrawan | April 14, 2025 7:38 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूर बहुजन बहुल तुम्बावेल गांव में सोमवार को विधायक सुरेश पासवान व डीसी विशाल सागर ने संयुक्त रूप से न्यू आंबेडकर युवा ग्रुप द्धारा स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान डीसी नें कहा कि हम सभी के प्रेरणा स्रोत बाबा साहब की आज 134वीं जयंती हैं और उनके संघर्ष से हमें सीखने की आवश्यकता है. कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है. जो सभी को प्रेरित करते हैं. हम सभी अपने समाज को जोड़ने का प्रयास अनवरत जारी रखें, ताकि सही मायने में बाबा साहेब के मार्गों का अनुसरण हम सभी करते रहें. डीसी ने बच्चों और युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी.

डीसी ग्रामीणों की समस्या से हुए अवगत

देवघर विधायक ने पुस्तकालय के लिए 50 हजार देने की घोषणा कीदद

देवघर विधायक सुरेश पासवान ने पुस्तकालय भवन में पचास हजार रुपये की पुस्तकें देने की घोषणा की. विधायक सुरेश पासवान नें सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव मे बच्चों की पढ़ाई को लेकर हम अपने विधायक मद से 50 हजार रुपये की पुस्तक देंगे. ताकि बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके. इसके बाद सभी लोगों को बाबा साहेब के विचार पर चलने का संदेश दिया. इसके अलावा समाजसेवी सह नेत्री निर्मला भारती ने संविधान निर्माता बाबा साहब को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही. इस अवसर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, मुखिया फूलकुमारी देवी, जयप्रकाश यादव, राजद युवा जिला अध्यक्ष नवीनदेव यादव, प्रमोद यादव, विक्की यादव, न्यू आंबेडकर युवा ग्रुप के अध्यक्ष धीरण दास, सचिव अजीत कुमार दास समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version