सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के युवा नेता आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक देवेंद्र कुंवर से नोनीहाट स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगी अधिकतर जलमीनार मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं. जिसके कारण भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आशीष यादव ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही जल-नल योजना के तहत लोगों के घरों तक नल व पाइप तो पहुंच गया, लेकिन अभी तक जल नहीं पहुंच पाया. वहीं, आशीष यादव ने कहा कि मरम्मत के अभाव में क्षेत्र की सड़कें काफी जर्जर हो चुकी है. इसके कारण राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, विधायक देवेंद्र कुंवर ने आश्वासन देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की पेयजल की समस्या को जल्द से निष्पादन किया जायेगा. साथ ही जर्जर सड़कों का मरम्मत पर भी पहल किया जा रहा है. मौके पर अजय कुमार, बुल्लू चौधरी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें