सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की जरका वन पंचायत के भिखोडीह, पावे, जरका के मनरेगा योजनाओं की बुधवार को मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने निरीक्षण किया. इस दौरान लोकपाल ने संचालित परकुलेशन टेंक, बिरसा मुंडा आम बागवानी, सिंचाई कूप का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान लोकपाल को मनरेगा योजनाओं की जांच में कई खामियां मिली है. वहीं मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने सभी लाभुकों व मनरेगा कर्मी बैंकटेश यादव, पंचायत सचिव मृत्युंजय कुमार राय को सख्त निर्देश दिया कि योजना का संचालन व मनरेगा मजदूरों के लिए योजना स्थल पर छावनी की व्यवस्था, अभिलेख का सही से संधारण करें. साथ ही लंबित योजना में भुगतान को लेकर भी लोकपाल ने नाराजगी जतायी. मौके पर मुखिया सुमित कुमार व लाभुक पांडव मंडल, बिंदेश्वरी मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें