Deoghar News : कांवरियों के ड्रेस में चोर व पॉकेटमार सक्रिय, छह कांवरियों के मोबाइल और रुपये चोरी

श्रावणी मेला में देशभर से आये कांवरियों की भारी भीड़ के बीच चोर व पाॅकेटमार गिरोह सक्रिय हो गये हैं. इससे मेला क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

By ASHISH KUNDAN | July 27, 2025 8:03 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला में देशभर से आये कांवरियों की भारी भीड़ के बीच चोर व पाॅकेटमार गिरोह सक्रिय हो गये हैं. इससे मेला क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ये चोर खुद को कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालु के रूप में पेश करते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और किशोर भी शामिल हैं. इन दिनों होटल, धर्मशाला और लॉज में रहकर ये गिरोह मंदिर, शिवगंगा, बाजार व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं. कई कांवरियों का मोबाइल, पर्स, नकदी व बैग चोरी हो चुका है. रविवार को छह कांवरियों ने नगर थाना पहुंचे में चोरी की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पहली घटना में बिहार के नवादा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के बाहरी बिगहा गांव निवासी अमित रंजन कुमार ने बताया कि वह बाबा मंदिर में दर्शन करने गया था, तभी किसी ने उसका बैग खोलकर अंदर से उसका कीमती आईफोन निकाल लिया. वहीं मुंगेर जिला के हेमजापुर निवासी अजीत कुमार, अर्चना देवी व अंशु कुमारी का बैग शिवगंगा के पास से चोरी हो गया. बैग में तीन मोबाइल और दो हजार रुपये नकद थे. इसी तरह भागलपुर जिले के पिरपैंती निवासी गोलू यादव पूजा के बाद शिवलोक परिसर घूमने गया था. उसने पास की एक दुकान में अपना थैला रखा था, लौटकर देखा तो थैले से 800 रुपये नकद और मोबाइल गायब मिले. दुकानदार ने किसी जानकारी से इनकार कर दिया. कटहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर दाउदपुर निवासी कांवरिया सुजीत कुमार राय का भी कीमती आई-फोन मंदिर इलाके में ही चोरी हो गयी. इन सभी ने नगर थाने में अपनी-अपनी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस सभी मामलों की छानबीन में जुटी है. हाइलाइट्स कांवरियों की भीड़ में छिपे चोर कर रहे मोबाइल, नकदी की चोरी मंदिर, शिवगंगा, बाजार क्षेत्र बने चोर व पॉकेटमारों के अड्डे महिलायें व किशाेर भी चोर गिरोह में शामिल शिकायत लेकर नगर थाना पहुंचे पीड़ित कांवरिये

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version