मध्याह्न भोजन का नियमित रूप से करें संचालन : बीइइओ

मारगोमुंडा मध्य विद्यालय में मासिक गुरु गोष्ठी का किया गया आयोजन

By BALRAM | July 9, 2025 9:03 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मारगोमुंडा में बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी. गुरु गोष्ठी में क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय का संचालन सुचारू ढंग से करने, समय पर स्कूल में उपस्थिति दर्ज करने, निष्ठापूवर्क कार्य करने, मध्याह्न भोजन नियमित रूप से चलाने के अलावा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, विद्यालय स्तरपर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा शिक्षकों के नियमित विद्यालय आने, ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों व छात्रों का उपस्थिति दर्ज करना, छात्र-छात्राओं का रोजाना एसएमएस करने आदि विषयों पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व सचिवों को रोजाना छात्र-छात्राओं का एसएमएस परियोजना कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ मधु कुमारी, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार शर्मा, अभय कुमार, भागवत कुमार, कमल किशोर दास, पंकज कुमार चौबे, मनोज कुमार पंडित, कृष्ण देव प्रसाद, आशीष कुमार राय, मो.निजामुद्दीन, कमलनाथ खवाड़े समेत विभिन्न विद्यालयों के सचिव मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version