सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना देंगे ग्राम प्रधान : सीओ

देवीपुर में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक संपन्न

By SIVANDAN BARWAL | June 4, 2025 8:05 PM
an image

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष वरुण राय ने की. इस अवसर पर सीओ खेपलाल राम उपस्थिति रहे. इस दौरान ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसमें राजस्व संग्रह का समय वसूली करते हुए ग्राम प्रधानों से अंचल कार्यालय में ऑनलाइन भुगतान करने, छूटे हुए ऑनलाइन पंजी 2 का प्रविष्टि अविलंब अंचल कार्यालय में जमा करना आदि शामिल है. वहीं, लगातार तीन माह तक प्रधान बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं, उनके सम्मान राशि पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान राजस्व वसूली के साथ अतिक्रमण किये गये भूमि पर कार्यवाही करने के लिए सभी प्रधानों को अंचल कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, सीओ ने कहा कि कोई भी सरकारी जमीन अगर कहीं अतिक्रमण किया जा रहा हो तो उसकी सूचना अविलंब सीओ को दें. मौके पर अध्यक्ष वरुण कुमार राय, सचिव बुद्धन किस्कू, जयकांत बिहारी, बासुदेव यादव, शिवप्रसाद तूरी, नुनुलाल मरांडी, जितेंद्र टुडू, बम शंकर चौधरी, नवल किशोर चौधरी, रघुनाथ चौधरी, विनोद यादव, गोपाल झा, प्रमोद सिंह, श्याम सुंदर पंडित, सीताराम रामानी, सीताराम मंडल, सीताराम यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version