Shravani Mela: दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा केसरिया सैलाब, RAF ने संभाली मंदिर की कमान

Shravani Mela: श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में केसरिया सैलाब उमड़ा. तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने पहुंचे हैं. बाबा का जयघोष करते हुए कांवरियों की लाइन लगातार आगे बढ़ रही है. भारी भीड़ देखते हुए रैफ ने मंदिर की कमान संभाली है.

By Rupali Das | July 21, 2025 1:53 PM
an image

Shravani Mela | संजीत मंडल, देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में भक्ति का जनसैलाब उमड़ा. सोमवार सुबह 04:07 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से कुमैठा तक रूट लाइन गुंजायमान है.

3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे बाबा धाम

सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच गए हैं. कतार इतनी लंबी है कि श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है. कई जगहों पर रुटलाइन में अफरा-तफरी हो गयी. डीसी, एसपी सहित पुलिस अधिकारी क्यू कंट्रोल में लगे हैं.

रैफ ने संभाली बाबा मंदिर की कमान

दूसरी सोमवारी को जलार्पण के लिए बाबा मंदिर पहुंचे शिव भक्तों की भीड़ इतनी अधिक है कि श्रद्धालुओं की कतार रात के 12:30 बजे ही नंदन पहाड़ रिंग रोड के पार पहुंच गई थी. वहीं, रात दो बजे के बाद श्रद्धालुओं की कतार सिंघवा, चमारीडीह होते कुमैठा पहुंच गयी. इधर, अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए बाबा मंदिर की कमान रैपिड एक्शन फोर्स ने संभाल ली है. जमशेदपुर से आयी रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनी ने बाबा मंदिर के निकास द्वार और प्रवेश द्वार पर मोर्चा संभाल लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अलावा दो अतिरिक्त आईपीएस दीपक पांडे और मनोज स्वर्गियारी बाबा मंदिर से लेकर रूट लाइन में टेल पॉइंट तक कड़ी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी-एसपी सहित सभी वरीय पदाधिकारी और रूट लाइन में तैनात मजिस्ट्रेट भीड़ नियंत्रण में लगे हैं.

पुलिस करवा रही माइकिंग

इसके साथ ही भीड़ को कतारबद्ध करने और नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से माइकिंग भी करवाया जा रहा है. बाबा धाम में अधिक भीड़ हो जाने की सूचना कांवरिया पथ पर भी दी जा रही है. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन कांवरिया पथ पर ही श्रद्धालुओं को ठहरने की सलाह दे रहे हैं. ताकि बाबा धाम पहुंचने पर भीड़ में उन्हें कोई परेशानी ना हो.

यह भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?

कांवरिया पथ पर थम नहीं रहा केसरिया प्रवाह

दूसरी सोमवारी के दिन जलार्पण के लिए दोपहर में भी कांवरिया पथ पर भक्तों का रेला चल रहा है. झारखंड में प्रवेश करते ही कांवरिया सीधे बाबा धाम की ओर रुख कर रहे हैं और कतार में लगकर सोमवार को ही जल चढ़ाने की व्याकुलता उन्हें बाबा मंदिर की ओर खींच कर ला रही है.

IMCR 24 घंटे एक्टिव

आईएमसीआर में प्रतिनियुक्त अधिकारी सजग रहकर अपने काम में लगे हैं. मेला क्षेत्र की निगरानी के साथ विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंट्रोल रूम का काफी महत्वपूर्ण स्थान है. वहीं, मेला क्षेत्र में सफाई मित्र द्वारा 24×7 साफ-सफाई, कचड़ा निष्पादन, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और हाइजीन पर विशेष फोकस किया जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को एक साफ-सुथरा और स्वच्छ माहौल मुहैया कराया जा सके.

यह भी पढ़ें: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में तीन लाख से अधिक कांवरिए करेंगे जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: झारखंड का मिनी बाबा धाम, जहां सावन में उमड़ती है आस्था, शंकराचार्य ने किया था नामकरण

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version