दो मूल्यांकन केंद्रों में पांच दिनों में 31 हजार से अधिक कॉपियों की हुई जांच

जैक की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की कॉपी की जांच के लिए बनाये गये देवघर में दो मूल्यांकन केंद्र ( जीएस हाइस्कूल व आरएल सर्राफ हाइस्कूल) बनाये गये हैं.

By AMRENDRA KUMAR | April 18, 2025 1:44 AM
feature

वरीय संवाददाता, देवघर : जैक की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की कॉपी की जांच के लिए बनाये गये देवघर में दो मूल्यांकन केंद्र ( जीएस हाइस्कूल व आरएल सर्राफ हाइस्कूल) बनाये गये हैं. उक्त दोनों मूल्यांकन केंद्रों में पांच दिनों के दौरान करीब 31 हजार 381 कॉपियों की जांच हो चुकी है. जैक के द्वारा जीएस हाइस्कूल को अब तक मैट्रिक की 74 हजार से अधिक कॉपियां जांच के लिए पहुंचायी गयी हैं. इनमें से 17 अप्रैल तक करीब 25 हजार 950 कापियों की जांच हो चुकी है. इसके अलावा आरएल सर्राफ हाइस्कूल को जैक की ओर से इंटरमीडिएट की 75 हजार से अधिक कॉपियां उपलब्ध करायी गयी है. 17 अप्रैल की शाम तक इनमें से आर्टस की 2330 ओर कामर्स की 4050 से अधिक कॉपियों की जांच हो चुकी है. प्रथम फेज में कामर्स की कॉपियों की जांच को तेजी से पूरा करने का निर्देश है. उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल से जीएस हाइस्कूल में मैट्रिक की व आरएल सर्राफ हाइस्कूल में इंटरमीडिएट के आर्ट्स व कामर्स विषयों की कॉपियों की जांच शुरू हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version