वरीय संवाददाता, देवघर. राज्य के साथ-साथ देवघर जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए बैक टू स्कूल कैंपेन (रूआर-2025) चल रहा है. स्कूल स्तर पर बैक टू स्कूल कैंपेन 25 मई से शुरू हुआ, जो कैंपेन 10 मई तक संचालित होगा, जिसमें स्कूल से बाहर रह गये शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने पर जोर है. जिले में हुए शिशु पंजी सर्वे में 11,221 बच्चे आउट ऑफ स्कूल मिले थे. इनमें 7993 बच्चे कक्षा एक से आठ तक और 3228 बच्चे माध्यमिक कक्षा के हैं.
संबंधित खबर
और खबरें