जनसंपर्क: गोड्डा लोकसभा में हुए सबसे ज्यादा विकास कार्य
सांसद डाॅ निशिकांत दुबे के बड़े पुत्र कनिष्ककांत दुबे ने शनिवार को देवीपुर के कई गांवों का दौरा किया और गोड्डा संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के बारे में बताया.
By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:39 AM
देवीपुर.
गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे के बड़े पुत्र कनिष्ककांत दुबे ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ, सिमराखास, धोबाना, खम्हारडीह आदि बूथों पर जाकर वहां के ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं से मुलाकात की, साथ ही केंद्र की उपलब्धियों को बताकर भाजपा सांसद डा निशिकांत दुबे के पक्ष में वोट देने की अपील की. कनिष्ककांत ने इस दौरान ग्रामीणों व महिलाओं को बताया कि डॉ निशिकांत दुबे ने गोड्डा लोकसभा में सबसे ज्यादा विकास का कार्य किया हैं. कहा की लोगों के बहकावे में नहीं आयें. मौके पर पहली बार मतदान करने वाले दर्जनों नये मतदाताओं से भी उन्होंने मुलाकात की. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने भारी मतों से डा निशिकांत दुबे को जिताने की अपील की. मौके पर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सत्यवान कुमार, बबलू पासवान, देवीपुर प्रभारी रीता चौरसिया, महिला जिलाध्यक्ष विजया सिंह, जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, सुशील कुमार मोदी, गंगाधर बरनवाल, हरेकृष्ण बरनवाल, अमन कुमार, राजेश मंडल, चंद्रमोहन कुमार, विजय बरनवाल, भगत यादव, विकास बर्मा, श्यामसुंदर मंडल, प्रमोद सिंह,राजेश कुमार, बालेश्वर रमानी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .