देवघर : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की कुर्सी छीन जायेगी. उक्त बातें गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय उपचुनाव मुख्यमंत्री बनने के लिए ही लड़ना चाह रही है. अगर कल्पना गांड़ेय उपचुनाव में जीत हासिल करती है, तो सबसे पहले चंपाई सोरेन को ही सीएम पद से हटाकर खुद सीएम बनने का प्रयास करेगी, लेकिन भाजपा गांडेय में भी कल्पना को जीतने नहीं देगी. डॉ निशिकांत ने कहा कि कल्पना राजमहल लोकसभा से लड़ेगी या गांडेय विधानसभा से लड़ेगी, इसका अभी कोई ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अमेठी व रायबरेली जैसी पुश्तैनी सीट छोड़नी पड़ रही है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है, ठीक उसी तरह कांग्रेस को गोड्डा सीट में भाजपा से मुकाबला करने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के राज्य से लेकर दिल्ली तक के नेताओं को लग रहा है कि गोड्डा सीट पर उम्मीदवार उतारना ही बेकार होगा, यह सीट जीतना असंभव है. उन्होंने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये गये विकास के नाम पर वोट देगी.
संबंधित खबर
और खबरें