संवाददाता, देवघर : नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने निगम के सभी शाखाओं के प्रभारियों के साथ बैठक की. इसमें त्योहारों में सभी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया. उन्होंने ईद, सरहुल व रामनवमी में नगर की सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, चलंत शौचालय और स्ट्रीट लाइट की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम की सभी शाखाओं के प्रभारियों को अपने-अपने टीम के साथ लग जाने को कहा है. त्योहार में दिक्कत होने पर संबंधित विभाग के प्रभारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. सभी को आपस में समन्वय के साथ कार्य करने की सलाह दी गयी है. प्रभारी को 11 मस्जिद, 25 मंदिर, शांति अखाड़ा, शंकर अखाड़ा, महावीर अखाड़ा, सरहुल उत्सव से संबंधित परिसर की विशेष सफाई और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सभी स्थलों पर नियमित सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव करने को कहा गया है. आवश्यकता पड़ने पर चलंत शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी. एइ व जेइ को जल टैंकरों से पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. स्ट्रीट लाइट प्रभारी को सभी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, गौरव कुमार, एइ पारस कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, मनीष कुमारी तिवारी, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, एइ सुमन कुमार आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स नगर आयुक्त ने बैठक कर पर्व-त्योहारों में सभी सुविधा बहाल करने का दिया निर्देश
संबंधित खबर
और खबरें