सारवां. बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में गुरुवार को एसबीआइ के कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी सीएसआर फंड के तहत सारवां के 93 और सोनारायठाढ़ी प्रखंड के 73 आंगनबाड़ी केंद्रों के कुल 166 केंद्रों को हाइटेक म्यूजिक सिस्टम माइक के साथ वितरण किया गया. सिस्टम का वितरण कार्यक्रम में किया गया. मौके पर उन लोगों को रिजनल मैनेजर प्रशांत कुमार झा, प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ, सीओ की ओर से सिस्टम सौंपा गया. कहा इससे बच्चों की बौद्धिक और स्कूली पूर्व शिक्षा उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाओं को मदद मिलेगी. इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए वाटर कूलर मशीन लगवायी गयी. इससे पहले एसबीआइ रीजनल मैनेजर प्रशांत कुमार झा, बीडीओ रजनीश कुमार, बीएम अवधेश कुमार झा, सीओ राजेश कुमार साहा ने छात्राओं से उद्घाटन कराया. एसबीआइ की ओर से म्यूजिक सिस्टम देने की सराहना की गयी. रीजनल मैनेजर ने मौके पर कृष्ण लीला के के प्रसंग का जिक्र कर जन्म देने वाली देवकी व पालने वाली यशोदा का जिक्र कर. यशोदा की महत्ता बतायी. उन्होंने कहा कि बच्चों को यशोदा की तरह शैक्षणिक माहौल देकर उन्हें अच्छा संस्कार दें. तभी यह म्यूजिक सिस्टम देना सार्थक होगा. मौके पर फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर की डॉक्टर श्वेता निगवाल, बीएओ विजय कुमार देव, वार्डन रिक्तता चंद, स्वेता सिंह, सेविका अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें