ईदगाहों में अदा की गयी ईद-उल-फितर की नमाज, मांगी गयी देश में अमन-चैन की दुआ

मधुपुर के नबी बक्स रोड ईदगाह व मदीना ईदगाह में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अदा की ईद की नमाज

By BALRAM | March 31, 2025 7:57 PM
an image

मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-फितर की नमाज रोजेदारों ने विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गयी. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने देश में अमन चैन व भाईचारगी की दुआ मांगी. शहर के नबी बक्श रोड स्थित ईदगाह, मदीना ईदगाह व थाना रोड स्थित पीर साहब की जामा मस्जिद में इमाम मौलाना शमसुद्दीन अशरफी व इमाम मुफ्ती परवेज आलम ने अदा कराया. विशेष नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया. सेवइयों से मुंह मीठा करने का दौर दिनभर चला. ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही लोगो में उत्साह का माहौल था. खासकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. नये कपड़े व टोपी पहनकर नमाजियों का सुबह से ही ईदगाह मैदान व विभिन्न मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. ईद की नमाज के लिए ईदगाह सहित शहर के विभिन्न मस्जिदों में हजारों लोग उमड़ पडी. शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के ईदगाह व मस्जिदों में सुबह 7:30 से 8.30 बजे तक ईद की नमाज सभी लोगों ने अदा की. ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखा. एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व सीओ यामुन रविदास सशस्त्र बल के साथ विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों का जायजा लेते दिखे. किसी भी तरह की कोई घटना न हो विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों के समक्ष पुलिस की तैनाती की गयी थी.

बधाई देने घर-घर पहुंचे :

नमाज के बाद शहर में ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. कई लोग ईद की बधाई देने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के घर पहुंचे तो कई लोगों ने फोन करके एक दूसरे को ईद की बधाई दी. विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने भी लोगों के घर पहुंच ईद की बधाई दी. इस दौरान सेवइयां खाने खिलाने का सिलसिला भी चलता रहा.

बच्चों में दिखा उत्साह

——————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version