संवाददाता, देवघर : बाबानगरी में पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से 25 मार्च को विश्व कल्याणार्थ नगर गंवाली पूजा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने दी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर मंगलवार को सभा के कार्यालय में शाम साढ़े चार बजे सभी पदाधिकारियों व पूजा में शामिल पंडितों के साथ बैठक भी रखी गयी है. इसमें गंवाली पूजा के लिए की गयी तैयारी व इसके सफल संचालन को लेकर समीक्षा की जायेगी. साथ ही आगामी चैती नवरात्र में बासंती दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगी. वहीं तय तिथि के अनुसार, आगामी 23 मार्च रविवार को मां काली के मंदिर में शरबत चढ़ा कर नगर को बांधा जायेगा. शरबत चढ़ाने की परंपरा सोमवार को भी जारी रहेगी. नगर बंधने के बाद कोई भी शहर से बाहर नहीं जायेगा. अगर जाते भी हैं, तो नगर बंधन मुक्त होने के पूर्व वे लौट आयेंगे. यह परंपरा दशकों से चली आ रही है. वहीं 24 मार्च यानी सोमवार को सभा की ओर से बाबा मंदिर परिसर में सभी देवी-देवताओं के सामने धूप, दीप, धूमन आदि प्रज्वलित कर मंगलवार को आयोजित हाेने वाली नगर गंवाली पूजा में आने का निमंत्रण दिया जायेगा. इसके बाद शाम के करीब साढ़े छह बजे सोमवार को सभा की अगुवाई में धर्म ध्वजा के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कर शीतला मंदिर में जाकर माता को निमंत्रण दिया जायेगा. वहीं मंगलवार को पूजा व हवन के बाद नगर को बंधन मुक्त कर माता से विश्व कल्याण की कामना की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें