मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में हाउस कनेक्शन, डब्लूटीपीआर, ईएसआर व पेयजल वितरण को लेकर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों का सर्वे कर चयनित स्थलों पर वाटर कनेक्शन दिया जायेगा. नप प्रशासक ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना को चालू किये जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. शहर के दो भागों में जुडको द्वारा जलमीनार का निर्माण किया गया है, जिसमें साथ ही जिस वार्ड में पाईप लाइन नहीं बिछाया गया वहां के वार्ड पार्षद के साथ मिलकर कार्य पूरा किये जाने पर विचार किया जायेगा. मौके पर जुडको के अधिकारी समेत पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक, अल्ताफ हुसैन, शबाना परवीन, विवेक बथवाल, विश्वंभर मिश्रा, रवि रवानी, सनुवर यासमीन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें