देवघर. साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के बांका जिला के नगर थाना अन्तर्गत बटजोरा गांव निवासी संजय कुमार यादव के का है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बता कर उन्हें फोन किया व झांसे में लेकर उसके कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग कर 78 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठगी के बाद पीड़ित ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी है. बताया कि उनका एक बैंक का क्रेडिट कार्ड कुछ दिन पहले तकनीकी कारणों से डिएक्टिवेट हो गया था. इस बीच बुधवार को एक अनजान नंबर से उसे कॉल कर खुद को संबंधित बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए अपडेट करना जरूरी है बताया. ठग ने कार्ड को अपडेट करने और दोबारा एक्टिव करने की प्रक्रिया के तहत से ओटीपी , कार्ड नंबर, सीवीवी व अन्य जानकारी ले ली. फोन करने वाले ने कार्ड के एक्टिव होने पर विशेष ऑफर व कैशबैक का लालच भी दिया. वहीं बताया कि जानकारी साझा करते ही कुछ ही देर में उसके मोबाइल पर ट्रांजैक्शन के कई मैसेज आये. जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उनके खाते से 78 हजार रुपये की खरीदारी हो चुकी थी. साइबर थाना में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. साइबर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें