देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतजोरी पंचायत के नारायणडीह गांव में सोमवार रात के करीब एक बजे आग लगने से पंडाल समेत घर के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस संबंध में पीड़ित आनंद यादव ने बताया कि उसकी मां का मंगलवार को श्राद्ध था. बारहवीं में लोगों को खिलाने के लिए कारीगर द्वारा मिठाई बनायी जा रही थी. इस दौरान सिलेंडर में आग लग गयी, जिससे वह फट गया. उसकी आग की लपट से पंडाल, बनायी मिठाई, बुंदिया, रिफाइंड, आटा, चावल, आलू, चूड़ा, घर में रखा कागजात, नकदी, जेवरात, डेकोरेटर का सामान आदि जलकर राख हो गया. इसमें करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर आ गये. साथ ही हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीणों भी जुटा गये. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की. इसी बीच ग्रामीणों ने अगलगी की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर एम्स से दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर समय पर दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आसपास के घरों को भी नुकसान हो सकता था. सूचना मिलते ही देवीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, मुखिया सुभाष यादव व पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे, मुखिया सुभाष यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी. वहीं, जिप सदस्य ने देवीपुर सीओ खेपलाल राम को घटना से अवगत कराया. ग्रामीण व पीड़ित परिवार ने देवघर विधायक सुरेश पासवान, देवीपुर सीओ एवं जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पाण्डेय यादव, मनोज यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ————– मिठाई बनाने के दौरान घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतजोरी पंचायत के नारायणडीह गांव की घटना
संबंधित खबर
और खबरें