श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

वृंदावन के कथा वाचक गौतम देव जी महाराज ने प्रस्तुत की संगीतमय भागवत कथा

By UDAY KANT SINGH | March 16, 2025 9:27 PM
an image

पालोजोरी. ब्लॉक रोड लखी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में पालोजोरी सहित आसपास के गांवों से 501 कन्या व महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आये श्रद्धालु सबसे पहले लखी मंदिर परिसर में बने पंडाल के जुटे इसके उपरांत कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे. जहां काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस से आये आचार्य विकास शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण से घाट पूजन किया. इसके उपरांत कलश में जल भर कर कलश यात्रा शुरू हुई. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए लखी मंदिर पहुंचे. जहां कलश के जल से परिसर को शुद्ध किया गया. इसके उपरांत कमेटी द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद व शरबत देकर विदा किया. संध्या में आचार्य विकास शास्त्री द्वारा बेदी पूजन किया गया. इसके उपरांत वृंदावन से आये कथा वाचक गौतम देव जी महाराज ने संगीतमय भागवत कथा प्रारंभ की. सात दिवसीय यह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पालोजोरी के ग्रामीणों के सहयोग से हुई है. सिमला व आसपास गांव के सैकड़ों लोग कथा का श्रवण करने पहुंचे थे.

सिमला में छठे दिन श्रीमद्भागवत कथा में जुटे हजाराें श्रद्धालु :

कुंजोड़ा पंचायत के सिमला गांव में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथा वाचिक जया मिश्रा ने गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, महारासलीला, रास लीला में भगवान शंकर का आना एवं श्री कृष्ण रूक्मणी विवाह प्रसंग का जीवंत प्रस्तुती कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. श्रीमद्भागवत कथा को लेकर समूचा सिमला गांव इस समय वृंदावन व गोकुल घाम के रूप में रम गया है. सभी लोग भागवत कथा का श्रवण कर अपने को धन्य कर रहे हैं.

कलश यात्रा में 501 कन्या व महिलाओं ने लिया हिस्सा वृंदावन के कथा वाचक गौतम देव जी महाराज ने प्रस्तुत की संगीतमय भागवत कथा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version