पालोजोरी. ब्लॉक रोड लखी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में पालोजोरी सहित आसपास के गांवों से 501 कन्या व महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आये श्रद्धालु सबसे पहले लखी मंदिर परिसर में बने पंडाल के जुटे इसके उपरांत कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे. जहां काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस से आये आचार्य विकास शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण से घाट पूजन किया. इसके उपरांत कलश में जल भर कर कलश यात्रा शुरू हुई. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए लखी मंदिर पहुंचे. जहां कलश के जल से परिसर को शुद्ध किया गया. इसके उपरांत कमेटी द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद व शरबत देकर विदा किया. संध्या में आचार्य विकास शास्त्री द्वारा बेदी पूजन किया गया. इसके उपरांत वृंदावन से आये कथा वाचक गौतम देव जी महाराज ने संगीतमय भागवत कथा प्रारंभ की. सात दिवसीय यह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पालोजोरी के ग्रामीणों के सहयोग से हुई है. सिमला व आसपास गांव के सैकड़ों लोग कथा का श्रवण करने पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें